फरीदाबाद:- पुलिस उपायुक्त अपराध जयवीर सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 पुलिस टीम ने संजय कॉलोनी एरिया में हुई लूट के मामले में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान गुरुग्राम के बिलासपुर निवासी विपुल पुत्र सतबीर के रूप में हुई है।
बता दें कि दिनांक 29 सितंबर 2021 को आरोपी अपने अन्य साथी अंशु, सुमित, अभिषेक, इत्यादि के साथ मिलकर संजय कॉलोनी एरिया स्थित किराने की दुकान चलाने वाले शिकायतकर्ता और उसके पिता के ऊपर गोली चला कर लूट कर फरार हो गए थे। जिस पर आरोपियों के खिलाफ मामला थाना मुजेसर में दर्ज किया गया था।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने इंस्पेक्टर विमल कुमार जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी और इस मुकदमा में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। इससे पहले आरोपी थाना मुरथल जिला सोनीपत के लूट के एक मुकदमे में जेल भी जा चुका है।
Post A Comment:
0 comments: