नई दिल्ली- देश की प्रमुख खबरों में हर सुबह मंहगाई और एक दो उद्योगपतियों की अथाह कमाई के चर्चे रहते हैं। देश के प्रधानमंत्री म से मंहगाई उस वक्त से भूल चुके हैं जब गुजरात के सीएम से देश के पीएम बने। उसके पहले वो म से मंहगाई के खूब चर्चे करते थे। गला-फाड़ फाड् पर विपक्ष को घेरते थे। अब हर रोज जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है लेकिन प्रधानमंत्री पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। सत्तापक्ष के अन्य नेता भी खामोश हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक़ कई दिन से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम आज भी बढाए गए हैं।
आज डीजल के दाम 33 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 31 से 35 पैसे बढ़ें हैं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 105.84 रुपये जबकि डीजल का दाम 94.57 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.77 रुपये व डीजल की कीमत 102.52 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.43 रुपये जबकि डीजल का दाम 97.68 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 103.01 रुपये लीटर है तो डीजल 98.92 रुपये लीटर है।
आज फिर पेट्रोल डिझेल के दाम 35-35 पैसे बढाने पर धन्यवाद मोदी जी..पेट्रोल 112/- लिटर डिझेल 102/- रूपये लिटरबोहोत हुई महगाई की मार अबकी बार दुर से नमस्कार... pic.twitter.com/VgYjDPLQ4R— Shilpa Bodkhe - प्रा.शिल्पा बोडखे (@BodkheShilpa) October 17, 2021
काश, देशवासियों ने सात साल पहले इन “महात्मा “को प्रधानमंत्री चुन लिया होता !महंगाई तो अब तक ये जड़ से मिटा चुके होते ?और गैस सिलेंडर-पेट्रोल-डीज़ल मुफ़्त होता ?#महँगाई_मार_गई pic.twitter.com/JJixtQvgtb— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 11, 2021
Post A Comment:
0 comments: