नई दिल्ली- हरियाणा के मुख्य्मंत्री आज शायद गोहाना नहीं गए। भारी विरोध के चलते उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है। सोनीपत जिले के गोहाना में त्रिकालदर्शी वाल्मीकि सोसायटी द्वारा आज समता चौक के निकट वाल्मीकि आश्रम में राज्यस्तरीय भगवान वाल्मीकि के 390वें प्रकटोत्सव समारोह में मुख्यमंत्री (सीएम) मनोहर लाल को बतौर मुख्य अतिथि पहुंचना था लेकिन अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि सीएम कार्यक्रम में शरीक हुए हों। दिन भर गोहाना पुलिस छावनी में तब्दील रहा। कई जगह नाकेबंदी की गई थी।
आज सुबह से ही सैकड़ों किसानों ने सीएम का विरोध करने का प्लान बनाया था और जहां सीएम का उड़नखटोला उतरना है वहाँ किसानों ने डेरा जमा लिया था। जानकारी मिल रही है कि अब तक किसान हेलीपैड के आस-पास ही मौजूद हैं जबकि ये कार्यक्रम दोपहर का था। सीएम अपने ही प्रदेश में पराये हो गए हैं। दर्जनों जिलों में नहीं आ जा सकते। भाजपा हाईकमान शायद हरियाणा के बारे में इसलिए ज्यादा नहीं सोंच रहा है क्यू कि विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय है। प्रदेश में वर्तमान में भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार है और दोनों पार्टियों के बड़े नेता कुछ ही जिलों में आ जा पा रहे हैं।
सोनीपत के गोहाना में मुख्यमंत्री खट्टर का कार्यक्रम रद्द।नही आया खट्टर का हेलिकॉप्टर।किसानों ने अब तक घेर रखा है कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड को।सभी किसान भाइयों और युवा साथियों को दिल से सेल्यूट।— किसान updates (@poetkaram) October 13, 2021
हरियाणा के गोहाना में फिर हेलीपैड पर किया किसानों ने कब्ज़ा| सीएम @mlkhattar को फिर एक बार अपना कार्यक्रम रद्द करना पडा| pic.twitter.com/cpCF3k4vCx
— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) October 13, 2021
Post A Comment:
0 comments: