नई दिल्ली - भाजपा ने कल उन लोगों को बड़ा सन्देश दे दिया है जो सांसद पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। वरुण गांधी, मेनका गांधी के साथ साथ सुब्रमण्यम स्वामी भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिए गए। बाहर किये जाने के बाद स्वामी ने अब अपना सोशल मीडिया खाते का बायो बदल दिया है।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के बायो में खुद को राज्यसभा सांसद, पूर्व कैबिनेट मंत्री, हार्वर्ड से अर्थशास्त्री में पीएचडी, प्रोफेसर लिखा है, लेकिन इसमें उन्होंने भाजपा का जिक्र कहीं नहीं किया है। उन्होंने बायो में लिखा है कि मैंने तुम्हें बिल्कुल वैसा दिया, जैसे मुझे प्राप्त हुआ। माना जा रहा कि उनका इशारा सीधे तौर पर भाजपा की ओर से हुई कार्रवाई पर है। ट्विटर पर सुब्रमण्यम स्वामी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाए जाने को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखी गई हैं।
Post A Comment:
0 comments: