नई दिल्ली- देश में वर्तमान में जो कुछ चल रहा है और एक दो नहीं करोड़ों युवा बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर नौकरी के लिए धक्के खा रहे हैं उसे देखते हुए अब तमाम युवा बड़ी शिक्षा से तोबा करने लगे हैं और यहाँ तक कि तमाम पोस्ट ग्रेजुएट युवक ऐसा कारोबार करने लगे हैं जो अनपढ़ कर रहे हैं। कई वर्षों से शिक्षा पूरी तरह बाजारू हो चुकी है और लाखों खर्च कर ऊंची डिग्री पाने के बाद नौकरियाँ नहीं मिल रहीं हैं ऐसे में युवा बहुत कुछ सोंचने पर मजबूर हो गए हैं। बाजारू हुई शिक्षा के बारे में सरकार ने शायद ही कभी मनन किया हो लेकिन ऐसे में जले पर नमक जरूर छिड़का जा रहा है।
हल में एक टीवी के साथ साक्षात्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक अनपढ़ आदमी देश पर कितना बड़ा बोझ बनता है। ना जो अपने संविधान के दिए हुए अधिकारो को जनता है, न स्मविधान ने हमसे जो अपेक्षा करी है वो दिन को जनता है। वो कैसा एक अच्छा नागरिक बन सकता है? इस्के और अमूलचूर परिवर्तन है” (अनपढ़ व्यक्ति देश पर बोझ है। वह न तो संविधान द्वारा उसे दिए गए अधिकारों को जानता है, न ही उससे अपेक्षित कर्तव्यों को जानता है। ऐसा व्यक्ति एक अच्छा नागरिक कैसे बन सकता है?)
गृह मंत्री के इस बयान के बाद जहाँ विपक्ष उन्हें घेर रहा है वहीं सोशल मीडिया पर अन्य लोग भी उन्हें कैसे घेर रहे हैं पढ़ें
शाह के अनुसार अनपढ़ लोग देश पर बोझ हैं। वैसे महंगी शिक्षा और बढ़ती बेरोजगारी में गरीब आखिर क्या करें? हां मोदी जैसे अनपढ़ ज़रूर बोझ हैं।
— KARAN THAPAR DESI (@DesiStupides) October 11, 2021
देश में अनपढ़ लोग बोझ है_ अमित शाहमैने पढ़े लिखे लोगो को थाली बजाते, घोटाले कर के देश से भागते देखा है।असली बोझ वो है जो पढ़ लिख कर गरीबों और मजदूरों के हक छीनते है, उन्हें धर्म के नाम पर बहकाते है।— Simranjit Kaur🕊️ (@SimranjitKaur07) October 11, 2021
अनपढ़ लोग बोझ नहीं है उनके पास भी ज़िन्दगी के अनुभवों का ज्ञान है उनका सीमित दायरा है ,लेकिन वो पढ़े लिखे सबसे ज्यादा बोझ है जो देश के बड़े बड़े पदों पर बैठकर घोटाला और भ्रष्टाचार करते हैं ,एक चपरासी से लेकर प्रधानमंत्री तक सब देश को लूटते हैं। ये सब पढ़े लिखे हैं।अपमानजनक कथन— Pratap Aditya (@PratapadityaKr1) October 11, 2021
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना अनपढ़ लोग देश पर बोझ है इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं गरीब किसान मजदूर परिवार जो पढ़ाई नहीं कर सकते हैं वह देश के लिए अनाज पैदा करते हैं और गरीब मजदूर देश का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाते हैं #AmitShah
— Capt. Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) October 11, 2021
"अनपढ़ व्यक्ति देश पर बोझ "ये बात किसे बोली है़ अमित शाह जी नेजय शाह या साहेब को ??🤔🤔— Mr.110 (@mikky7212) October 11, 2021
लगता हैं इनका दिमाग़ हिल गया है।जो अनपढ़ है वो ही आपके घर, सङक, फैक्टरी, हर प्रकार की मजदूरी करते हैं और यह बोल रहे हैं देश पर बोझ है। अबे अगर इन होने काम करना बंध कर दिया तो आपको पहनने को चड्डी और खाने को रोटी नही मिलेगी। #घमण्डी #अनपढ#AmitShah @narendramodi #BJP pic.twitter.com/uYG3gEFj0h— SURESH BHURIYA🇮🇳 (@SURESHBHURIYA5) October 11, 2021
अगर अनपढ़ आदमी देश पर बोझ है तो फिर अनपढ़ प्रधानमंत्री को क्यों देश बर्बाद करने के लिए बैठा रखा है❓ जबकि वह खुद कहता है "मित्रों आप हैरान होंगे मगर मेरी तो कोई पढ़ाई वढ़ाई नहीं हुई है"
— Vikram Singh Meena (@karandausa) October 11, 2021
Post A Comment:
0 comments: