शादी के दो महीने ही हुए थे कि किशोर ने अपनी पत्नी को रायपुर जाकर ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए राजी किया और रायपुर ले जाने के बजाय वो राजस्थान अपनी पत्नी को लेकर पहुँच गया। इसी अगस्त में दोनों राजस्थान पहुंचे और फिर युवक ने अपनी पत्नी को बारां जिले के निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति को बेंच दिया। इस पैसे से युवक ने स्मार्ट फोन खरीदा साथ में खाने पीने पर भी जमकर खर्च करने लगा और अपने परिजनों को बताया कि उसकी पत्नी किसी के साथ भाग गई है। युवती के परिजनों को जब ये बात पता चली तो कहानी हजम नहीं हुई और पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने युवक के फोन की काल डिटेल की जांच की तो कहानी में गड़बड़झाला दिखा।
स्थानीय एसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और युवक से पूंछतांछ करने पर पता चला कि उसने अपनी पत्नी को बेंच दिया है। युवक का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को 60 हजार रूपये में गिरवी रखा है बेंचा नहीं है। अच्छी तरह से पूंछतांछ करने के बाद पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया।
Post A Comment:
0 comments: