फरीदाबाद। बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 में बीके राघव वरिष्ठ अभियंता के बेटे विक्रम राघव के एयरफोर्स फ्लाईंग अफसर चयनित होने पर रविवार को क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर राजेश रावत, क्षत्रिय सभा के प्रधान रामबाबू राघव ने संयुक्त रूप से कहा कि विक्रम राघव जैसे युवा समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरे है और अन्य युवाओं के लिए यह यूथ आईकन बनेंगे। उन्होंने कहा कि विक्रम ने अपनी मेहनत के बल पर जो मुकाम हासिल किया है, उसने क्षत्रिय समाज का मान बढ़ाया है और हम उम्मीद जताते है कि वह भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करें और देश व समाज का नाम रोशन करें।
इस मौके पर क्षत्रिय सभा के अन्य सदस्यों ने भी विक्रम राघव का फूल मालाओं से स्वागत करके उन्हें आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर विक्रम राघव ने भी सभी आगुंतकों का स्वागत कर उनका आर्शीवाद लिया और विश्वास दिलाया कि वह हमेशा देश भावना की नीति के तहत काम करेंगे और समाज का नाम ऊंचा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर क्षत्रिय सभा के संरक्षक गुरदयाल तोमर, होराम सिंह भाटी, रामनारायण सिंह एवं महासचिव राजकुमार गौर, सुरेश भाटी दरोगा, भूपेश रावत, प्रेम पाल राघव आदि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: