नई दिल्ली- असम में दरांग जिले के ढोलपुर में गुरुवार अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई जिसमें कम से कम दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। घायलों में कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जाती है।
इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक फोटोग्राफर एक व्यक्ति को कूद कूद कर मार रहा है। उस व्यक्ति को गोली लगी थी और उसकी मौत हो चुकी थी तब भी फोटोग्राफर उसे मारता दिखा। अब सोशल मीडिया पर फोटोग्राफर की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
असम पुलिस की मानें तो फोटोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसका नाम बिजय शंकर बनिया है जो दरांग में जिला कमिश्नर के ऑफिस में काम करता है । जानकारी ये भी मिली है कि ये फोटोग्राफर रणजी क्रिकेट खेल चुका है और 2002 बैच का APS ऑफिसर है।
लाश पर कूदनेवाला बाहुबलि गिरफ्तार हो चुका है। मुकदमा कायम हुआ है। बताया जा रहा है कि नाम बिजय शंकर बनिया है जो अभी दरांग में जिला कमिश्नर के ऑफिस में काम कर रहा है लेकिन .... pic.twitter.com/zSHi3noBb5
— Santosh Meena Khanwas (@santoshmeenaLP) September 23, 2021
बीजेपी शासित आसाम का यह वीडियो भयावह है..पूरे देश को भाजपा ने जंग का मैदान बना दिया है, देश में जहां भी भाजपा की सरकार है हर जगह का हाल ही यही है:— Amit Mishra (@Amitjanhit) September 23, 2021
Post A Comment:
0 comments: