फरीदाबाद। तिकोना पार्क कार मार्केट में असामाजिक तत्वों द्वारा गाडिय़ों से सामान चोरी की बढ़ती वारदातों के मद्देनजर सोमवार को दो नंबर चौकी इंचार्ज धर्मबीर सिंह ने मार्किट का निरीक्षण किया और यहां बेवजह घूमने वाले असामाजिक तत्वों को चेतावनी भी दी। इस मौके पर तिकोना पार्क मार्किट के प्रधान देवेंद्र रतड़ा भी मौजूद रहे। देवेंद्र रतड़ा ने बताया कि गत दिवस चौकी इंचार्ज को शिकायत दी गई थी कि शाम को मार्किट बंद होते ही कुछ असामाजिक किस्म के लोग यहां आते है और यहां रिपेयरिंग के लिए खड़ी गाडिय़ों से सामान चुराकर उन्हें बेच देते है, मार्केट में अब तक इस प्रकार की कई घटनाएं हो चुकी है, जिससे दुकानदार खासे परेशान है, इसी को लेकर एक शिकायत गत दिवस हरियाणा व्यापार मंडल के तत्वाधान में चौकी इंचार्ज को सौंपी गई थी। चौकी इंचार्ज धर्मबीर सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन का दायित्व बनता है कि वह लोगों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराए।
उन्होंने मार्किट में बेवजह बैठे असामाजिक किस्म के लोगों को चेतावनी दी कि अगर उन्हें यहां मार्किट बंद होने के बाद यहां शराब पीने या यहां पर बेवजह आने की शिकायत मिली तो वह उनके खिलाफ कानूनी र्कावाही करने से नहीं चूकेंगे। इस दौरान उन्होंने असामाजिक तत्वों को जमकर लताड और भाग दिया। मार्किट के प्रधान देवेंद्र रतड़ा सहित अन्य दुकानदारों ने चौकी इंचार्ज का आभार जताया और उनसे मांगे की कि मार्किट में रात्रि गश्त की व्यवस्था भी की जाए, जिससे दुकानदारों की दुकानों की सुरक्षा और पुख्ता हो सके। इस अवसर पर नवीन, देवेेंद्र रतड़ा, डीनू, रॉकी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: