नई दिल्ली - देश के उन राज्यों के लाखों किसान इन दिनों बहुत दुखी हैं जिन राज्यों के किसान सोयाबीन की खेती करते हैं। अचानक सोयाबीन के दामों में भारी गिरावट आ गई है और सोयाबीन के दाम 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 5000 पर आ गए हैं। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सोयाबीन की खेती ज्यादा होती है और अचानक दामों में 30 से 50 फीसदी गिरावट से किसान बहुत दुखी हैं। किसानों का कहना है कि हमारी फसल तैयार होते ही दाम आधे कर दिए गए जो एक साजिश है.
सोशल मीडिया पर किसान अपना दुख जाहिर कर रहे हैं जिनका कहना है कि रिफाइंड आयल के दाम बढ़ रहे हैं और हमारे सोयाबीन की कीमत घट गई आखिर क्या कारण है। किसानों का कहना है कि यही हाल रहा तो इस साल 3000 रुपये क्विंटल के रेट पर सोयाबीन की बिक्री करनी पड़ेगी। किसानों का कहना है कि सरकार हमारी आय दोगुनी करने का ढिंढोरा पीट रही है और हमारे उत्पादों का दाम आधा कर रही है। अब इन राज्यों के किसान भी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं जिनका कहना है कि दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसान अपनी जगह पर सही हैं। सरकार कुछ लोगों के लिए ही काम कर रही है जो तेल रिफाइंड बेंच रहे हैं। क्या अब गौतम अडानी रिफाइंड के दाम आधे करेंगे?
In three days, the price of soybean will go down from Rs 11,000 to Rs 6,000 The government is responsible for this.#सोयाबीन https://t.co/Z1zjEs2Kda
— 👳रावसाहेब🌾 (@raaosaheb) September 23, 2021
First time history my LATUR district getting the 10,000/12,000 rate to soyabean farmers should in grate flow and clean the image of osmanabad district as backward district but rate was suddenly drop to 4000/5000 it's really broken the farmers #सोयाबीन #farmers
— Kanha Kale (@KanhaKale) September 23, 2021
Post A Comment:
0 comments: