Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नाम स्मार्ट सिटी रख दिया, फरीदाबाद का बुरा हाल कर दिया - विजय प्रताप सिंह

Smart-City-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, । बरसात व सीवर जाम की समस्या के चलते बडख़ल विधानसभा क्षेत्र  जलमग्न हो गया। सेक्टर हो या कॉलोनी, शहर हो गांव हर जगह सडक़ से लेकर गलियां तक सब लबालब रहीं। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाके ऐसे भी थे जहां गालियां नाला बन गई थीं। पानी की निकासी न होने और भारी बारिश के चलते लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया। जलभराव की समस्या को लेकर लोगों ने बडख़ल विधानसभा सभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह को एन एच पांच बुलाया और उन्हें सीवर जाम की समस्या और जलभराव की समस्या से अवगत कराया और परेशान लोग विजय प्रताप सिंह को अपनी परेशानियों को लेकर घर घर और गलियों में घुमाया और अपने दुखड़े बताए। एन एच पांच के के और एल ब्लॉक के लोगों ने बताया कि बिना बरसात के ही यहां सीवर उफान मारता है और बरसात में तो लोगों के घरों तक गंदा पानी घुस जाता है बरसात के चलते वह अपने घरों से नहीं निकल पाते। वहीं दुकानदारों ने बताया कि सडक़ के दोनों जलभराव हो जाता है कोई ग्राहक जलभराव के चलते उनकी दुकानों पर नहीं आ पाते । जिसके कारण उनकी दुकानदारी ठप्प हो गई है। विजय प्रताप सिंह को घर घर घुमा रही महिलाओं  ने बताया कि कोई जनप्रतिनिधि व नगर निगम का अधिकारी व कर्मचारी उनकी सुनवाई नहीं करता। वह अपनी समस्याओं को लेकर जाए तो कहां जाए।

विजय प्रताप सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुनकर कहा कि वह स्वयं उनके साथ जिला उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को उनके समक्ष रखेंगे। ऐसे हालातों में वह उनके साथ खड़े हैं और कहीं भी चलना हो वह संघर्ष में उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने Smart सिटी नाम तो रख दिया लेकिन सात साल बीतने पर भी स्मार्ट सिटी के नाम पर कुछ सडक़ों का निर्माण किया गया और लगभग सभी काम अधुरे पड़े हैं । शहर का बुरा हाल है पुरा शहर मामूली बरसात के चलते जलमग्न हो जाता है। सत्ता में बैठे लोगों को लोगों के दुख दर्द की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह नगर निगम के घेराव करेंगे।  उन्होंनेे कहा कि कांग्रेस की सरकार के आते ही लोगों की समस्याओं का समाधान ठोस तरीके से करवाया जाएगा। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: