बल्लभगढ़ :-- प्रशासनिक सेवा में चयनित कुमारी सौम्या आनंद को उनके निवास स्थान सेक्टर -2 पहुंचकर पूर्व विधायक कुमारी शारदा राठौर ने पगड़ी व गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी। सौम्या के दादा तोताराम को शॉल देकर, माता सुनीता देवी तथा पिता राजेंद्र का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर शारदा राठौर ने कहा कि बेटियां - बेटों से कम नहीं हैं । यह सौम्या ने साबित करते हुए हम सब को गौरवान्वित किया है। वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है । सौम्या ने साबित कर दिया कि इरादा मजबूत और लक्ष्य निर्धारित हो तो कड़ी मेहनत सफलता के द्वार अवश्य खोलती है । सौम्या को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर दीपक रावत ,प्रदीप कुमार, धर्मपाल, रहीसपाल श्योराण, अतर सिंह, सुरेंद्र सिंह, महेन्द्र, विनोद सिंह, मयंक राठौर, प्रमोद सोलंकी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: