Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

खेलों के क्षेत्र में मनीष नरवाल व सिंह राज की जीत से नये युग की शुरुआत - शारदा राठौर

Sharda-Rathore-Ballabgarh
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 Faridabad-  पैरा ऑलंपिक पदक और विजेताओ के घर पूर्व विधायक शारदा राठौर अपने समर्थको सहित पहुँची। स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल के घर जाकर उन्होनें उनके माता पिता व परिवार के सभी सदस्यो को बधाई दी। उन्होंने मनीष नरवाल का पगङी व फूल मालाओ से स्वागत किया। मनीष के पिता दिलबाग सिंह ने सबको मिठाई खिला कर परसन्नता व्यक्त की। 

शारदा राठौर ने रजत व कास्य पदक विजेता सिंह राज अधाना के घर जाकर उनका पगङी व मालाओ से स्वागत कर बधाई दी। उन्होंने सिंह राज के माता पिता और पत्नी को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर शारदा राठौर ने कहा कि मनीष व सिंह राज की जीत से खेल जगत मे एक प्रेरक और नये युग की शुरुआत हुई है। भविष्य के लिए स्वर्णिम संभावनाए बनी है। इनकी जीत ने अन्य  भारतीय खिलाङियो की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: