फरीदाबाद - स्मार्ट सिटी की हालत खस्ता है। लोग सड़कों पर नहीं चल पा रहे हैं , किसी सड़क पर जलभराव कम भी है तो उस सड़क पर जानलेवा गड्ढे हैं। ये सब देखकर रतन लाल रोहिल्ला, Establishment Officer/ZTO (RETIRED), MCF, पूर्व प्रांतीय महासचिव, नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा, संस्थापक महासचिव म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एम्पलाइज फैडरेशन, फरीदाबाद और पूर्व केंद्रीय कमेटी सदस्य सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है पढ़ें -
फरीदाबाद के पानी भराव की जांच माननीय सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में सी बी आई या देश के ईमानदार अधिकारियों की टीम से हो जाएं तो guaranteed नीचे से ले कर के top level के प्रशासनिक अधिकारियों, तकनीकी अधिकारियों, राजनेताओं, मीडिया के कुछेक लोगों, तथाकथित समाज सेवियों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों का बहुत बड़ा सुसंगठित माफिया सीखचों के पीछे होगा और ULB का देश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आ जाएगा l यदि शक हो तो इन लोगों की संपति की जांच करवा लो l खेद है कि हरियाणा की अब तक की भ्रष्टतम सरकार ईमानदार लोगों को तंग कर रही है और भ्रष्ट लोगों को सम्पूर्ण सरंक्षण दे रही है l हद है कि हरियाणा सरकार में गब्बर के नाम से चर्चित शहरी स्थानीय निकाय मंत्री महोदय के विभाग में भ्रष्टाचार सिर चढ़ कर के बोल रहा है l मंत्री जी से अनुरोध है कि उनकी स्वीकृति के बाद की गई पदोन्नतियों की जांच एक SIT बनवा कर के करवा लो पता लग जाएगा कि आप से रूटीन में किन किन files को निकलवाया जा रहा है l
मैंने अपने 33 साल की सेवाकाल में ना तो कभी रिश्वत ली और ना ही कभी रिश्वत दी लेकिन मंत्री महोदय का कार्यालय बेनामी और बिना तथ्यों की शिकायत पर मेरी जांच करवाने के आदेश देता है और तथ्यों के साथ की गई असली शिकायत को दबा लिया जाता है परम आदरणीय गब्बर सिंह जी l फरीदाबाद नगर निगम के हरेक आयुक्त की सराहना और कोरोना काल में की गई उल्लेखनीय सेवाओं के बावजूद मुझे VRS लेने पर मजबूर किया गया l अत्यधिक व्यापक स्तर पर फरीदाबाद नगर निगम के खजाने के साथ एक तरह से गैंग रैप किया गया है और इसी गैंग रैप की वजह से मेरे फरीदाबाद नगर निगम और फरीदाबाद शहर की यह हालात हुई है, थोड़ी सी भी शर्म हो तो जांच करवा लो और जांच हो तो सी बी आई से और माननीय सर्वोच्च न्यायालय की देख रेख में l
उन्होंने ये पोस्ट सीएम मनोहर लाल , उप मुख्य्मंत्री दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज को भी टैग किया है।
#ManoharLalKhattar #DushyantChautala #anilvijminister
Post A Comment:
0 comments: