Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दिल्ली-NCR में फिर बदल सकता है मौसम, हो सकती है बारिश, येलो अलर्ट जारी

Rain-In-Delhi-NCR
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- सितम्बर में अधिकतर तीसरे हफ्ते तक मानसून विदा हो जाता है लेकिन इस बार फिलहाल ऐसा नहीं होगा। मौसम विभाग की मानें तो आज फिर मौसम बदल  सकता है और दिल्ली -एनसीआर के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में धूप निकली हुई है लेकिन दोपहर तक मौसम में बदलाव की सम्भावना है। अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव देखा जा सकेगा और कहीं-कहीं इन तीन दिनों में बारिश हो सकती है। शुक्रवार और शनिवार को फिर मौसम में बदलाव दिखेगा और धूप खिली रहेगी लेकिन रविवार और सोमवार को फिर बारिश की आशंका जताई जा रही है। 

दिल्ली एनसीआर की बात करें तो फिलहाल फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद और खुद राजधानी दिल्ली बारिश झेलने के लायक नहीं हैं। आधे घंटे भी अगर बारिश होती है तो इन शहरों की सड़कें तालाब बन जाती हैं। यातायात जाम हो जाता है और लोग बंधक बनकर रह जाते हैं। सड़कों पर इतना पानी भर जाता है कि लोग एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में नहीं पहुँच पाते हैं। फिलहाल विभाग  26 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: