नई दिल्ली- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हाल में ही माता वैष्णों देवी के दर्शन करने गए थे और अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है और उन्हें घेरा जा रहा है। राहुल गांधी अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गए थे जहाँ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी से देश की शक्ति को कम कर दिया। जीएसटी से मां लक्ष्मी की शक्ति कम हुई, किसान विरोधी तीन कानून लाकर मां दुर्गा की शक्ति को कम कर दिया। देश के शिक्षण संस्थानों में आरएसएस के लोगों को बैठा दिया गया है, जिससे मां सरस्वती की शक्ति भी कम हुई है।
उन्होंने कहा कि मनरेगा और कांग्रेस के कार्यकाल में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ सकल घरेलू उत्पाद ने देश की शक्ति में वृद्धि की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी-आरएसएस जम्मू कश्मीर की मिली-जुली संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने कश्मीरी पंडित भाइयों को विश्वास दिलाता हूं कि हम आपकी मदद करेंगे। मैं भी कश्मीरी पंडित हूं, मेरा परिवार भी कश्मीरी पंडित है।
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses workers convention in Jammu.#JammuWithRahulGandhi
— NSUI (@nsui) September 10, 2021
https://t.co/ApgNVFjVVX
Post A Comment:
0 comments: