नई दिल्ली- रोजाना कमाई के मामले में गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को बहुत पीछे छोड़ दिया है। इस समय गौतम अडानी रोजाना मुकेश अंबानी से 6 गुना रोजाना कमाई कर रहे हैं। IIFL वेल्थ हुरून इंडिया की रिच लिस्ट 2021 के मुताबिक पिछले एक साल में मुकेश अंबानी की रोजाना कमाई का आंकड़ा 163 करोड़ रुपये था जबकि इसी दौरान गौतम अडानी रोज 1002 करोड़ रुपये कमा रहे थे।
मुकेश अंबानी अब भी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं जबकि गौतम अडानी दूसरे नंबर पर हैं। इसी साल मई में गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। कोरोनाकाल में उनकी जमकर कमाई हुई और रोजाना कमाई में मुकेश अम्बानी से बहुत आगे निकल गए।
Post A Comment:
0 comments: