फरीदाबाद- पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने मोहम्मद कफील पुत्र अब्दुल हकीम निवासी गांव सहसपुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर यूपी को गिरफ्तार किया है। जिस पर मु, नं 231 दिनांक 25/ 8/21 धारा 420 /467 /468 /471 आईपीसी थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद में दर्ज है। इसके पास से एक बलेनो कार फर्जी नंबर प्लेट वे फर्जी कागजात बरामद किये गए हैं।
क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर के प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मालिक के मुताबिक आरोपी उपरोक्त पते का रहने वाला है आरोपी के मम्मी पापा जीवित है आरोपी शादीशुदा है पहले ड्राइवरी का काम करता था और आरोपी का एक्सीडेंट हो गया जब से यह चोरी की गाड़ियां एक अनजान व्यक्ति के कहने पर पैसे लेकर छोड़ता था जो यह गाड़ी चोरी की ले जाते हुए पकड़ लिया और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके रिमांड हिरासत पुलिस लेकर पूछताछ करके तफ्तीश की गई और आज अदालत पेश करके नीमका जेल बंद कराया गया है।
Post A Comment:
0 comments: