Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, प्रताप सिंह भाटी को अध्यक्ष चुना गया

Kshatriya-Sabha-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद। क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ की वार्षिक आम सभा की बैठक रविवार को महाराणा प्रताप भवन बल्लभगढ़ में संविधान के अनुरुप संरक्षक मंडल के सदस्यों महाबीर सिंह सिसौदिया, रतन सिंह सूबेदार, होराम सिंह भाटी, गुरदयाल सिंह तोमर एवं राम नारायण सिंह की अध्यक्षता में सर्व सम्मति से सम्पन्न हुई। सबसे पहले सभा के महामंत्री राजकुमार गौड़ एडवोकेट ने वित्त वर्ष 2019-2020 और 2020-2021 का लेखा जोखा ने प्रस्तुत किया, जिसे आम सभा ने ध्वतिमत से पास कर दिया। उसके बाद संरक्षण मंडल ने प्रस्तावित कार्यकारिणी का विवरण सभा के पटल पर रखा, जिसका अनुमोदन सभा के पूर्व अध्यक्ष राजेश रावत किया एवं आम सभा ने उसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया। 

नवगठित कार्यकारिणी में प्रताप सिंह भाटी को अध्यक्ष चुना गया, जबकि सुरेश सिंह भाटी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिल प्रताप सिंह को महासचिव, जीत कुमार रावत को संयुक्त सचिव, सुधीर कुमार चौहान को कोषाध्यक्ष चुना गया। वही कार्यकारी सदस्य के रूप में सुभाष सिंह भाटी, श्याम सिंह छोकर, वेदप्रकाश सिंह सिसौदिया, प्रेमपाल सिंह राघव, उदय सिंह छोकर, राजकुमार गौड़, कल्याण सिंह भाटी, उदयबीर सिंह मदनावत, हरगोविंद्र सिंह सिकरवार, अनिल प्रताप सिंह, विनोद कुमार, अजय सिंह भाटी व मनोज भाटी नियुक्त किया गया। बैठक में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष रामबाबू रावत एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश रावत कार्यकारिणी ने नवनियुक्त कार्यकारिणी बधाई दी।  राजेश रावत एवं रामबाबू रावत ने संयुक्त रूप से सभी चुने हुए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सभा द्वारा दी गई है, उसे वह पूरी गरिमापूर्ण तरीके से निभाते हुए सभा को मजबूत करने व समाजहित में कार्य करेंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: