चंडीगढ़- मुजफ्फरनगर के बाद आज हरियाणा के करनाल में किसान महापंचायत है और जिले में धारा 144 लगा दी है। इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इंटरनेट बंद करने के बाद हरियाणा का विपक्ष सरकार पर तंज कस रहा है। सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया के दुरूपयोग को रोकने के लिए इंटरनेट बंद किया गया है।
महापंचायत करनाल की अनाज मंडी में सुबह 10 बजे है। कल किसान नेताओं का कहना था कि हाल में हुई लाठीचार्ज के जिम्मेदारों पर कार्यवाही के बजाय सरकार किसानों पर कार्यवाही कर रही है। एसडीएम पर कार्यवाही नहीं हुई और एक किसान की मौत हुई। शहीद सुशील काजल और कई घायल किसानों को न्याय नहीं मिला इसलिए ये महापंचायत बुलाई गई है। विपक्ष कैसे सरकार पर हल्ला बोल रहा है कुछ ट्वीट
खट्टर ने करनाल समेत पाँच ज़िलों की इंटरनेट सर्विस करी बंदस्वागत है आपका CM सिटी करनाल मेंजहांजहांपनाह को कभी अपनी ही रियासत में हेलिकॉप्टर नहीं उतारने दिया जाता ,कभी मीटिंग करने के लिए शहर सील करना पड़ जाता है।तो कभी ज़िलों में इंटरनेट , मेसेज बंद करने पड़ जाते हैं। pic.twitter.com/tE1ZMVi4wR— Divyanshu Budhi Raja (@NsuiBudhiraja) September 6, 2021
7 सितंबर को किसानों की करनाल में महापंचायत के मध्य नजर हरियाणा सरकार ने डिस्ट्रिक्ट करनाल मैं इंटरनेट सर्विसेज को सस्पेंड कर दिया है यह हरियाणा सरकार की दमनकारी नीति है और लोकतंत्र की हत्या है #InternetBlackoutByBJP
— Capt. Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) September 6, 2021
Post A Comment:
0 comments: