चंडीगढ़- भारी बारिश और कड़ी सुरक्षा के बीच करनाल में किसान महापंचायत शुरू हो गई है। मंच पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और राकेश टिकैत मौजूद हैं। इस महापंचायत को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बड़ा बयान दिया है। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि उन्हें लगता है कि गुरनाम चढूनी ने हरियाणा में लगातार अराजकता पैदा करने के लिए कांग्रेस से पैसा लिया है। वे इसे तब तक जारी रखेंगे जब तक कि कुछ निर्दोष किसानों की जान नहीं चली जाती। हरियाणा के कुछ किसान समझ गए हैं कि यह सब राजनीति है।
I feel (Gurnam) Chaduni took extortion money from Congress to create continuous chaos in Haryana. They will continue this until some innocent farmers die. Some Haryana farmers have understood that it isn't about farmers but is political: Haryana Agriculture Minister JP Dalal pic.twitter.com/NqTcPGPjia
— ANI (@ANI) September 7, 2021
Post A Comment:
0 comments: