फरीदाबाद। एक तरफ प्रशासन खोरी व सूरजकुंड में अवैध निर्माणों को गिराने में लगा हुआ है वहीं जीवन नगर गौंछी सेक्टर-56 में एक व्यक्ति द्वारा 400-500 गज सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि उक्त अवैध निर्माणकर्ता वेदराम शर्मा ने सरकारी जमीन तो कब्जा ही रखी है, साथ ही साथ यहां से गुजरने वाले 100 फुट के रास्ते पर कब्जा कर उसे 30 फुट कर दिया है, जिससे आए दिन यहां सडक़ जाम व हादसे होते रहते है। इस बाबत नगर निगम आयुक्त को भी 27 अगस्त को लिखित में शिकायत देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिसको लेकर समाजसेवी आर.सी. शर्मा ने सीएम विंडो, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार सहित उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजते हुए कार्यवाही की मांग की है।
उधर आरटीआई कार्यकर्ता वरूण श्योकंद ने भी इस मामले में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, नगर निगम कमिश्रर, व जिला उपायुक्त फरीदाबाद को ट्वीट करके इस पूरे मामले से अवगत करवाया है। शिकायतकर्ता आर.सी. शर्मा ने बताया कि वेदराम शर्मा नामक यह व्यक्ति अवैध निर्माण दिन में नहीं बल्कि रात के समय करता है ताकि कोई अधिकारी व कर्मचारी वहां न पहुंचे। श्री शर्मा का कहना है कि एक तरफ प्रशासन गांव खोरी व जमाई कालोनी में वर्षाे से रहने वाले लोगों के आशियाने तोड़ रही है जबकि जीवन नगर सेक्टर-56 में वेदराम शर्मा सरेआम सभी सरकार नियमों को ताक पर रखकर सरकारी जमीन पर निर्माण कर रहा है और सरकारी रास्ते को भी कब्जाए हुए है और वह यह सब एक मंदिर की आड़ में लोगों की आस्था के माध्यम से अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति करने में लगा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि अगर प्रशासन ने जल्द उक्त अवैध निर्माण पर कार्यवाही नहीं की तो यहां रहने वाले कुछ मौजिज लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर उन्हें इस पूरे मामले से अवगत करवाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: