चण्डीगढ़, 17 सितंबर - हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दिल में गरीब बसता है। गरीबी क्या है, और गरीबी की पीड़ा क्या है प्रधानमंत्री इसे भलि-भांति जानते हैं।
उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जैसी शख्सियत सदियों में एक बार जन्म लेती हैं। हमें उनके जीवन चरित्र से सेवा और समर्पण की सीख लेने की जरूरत हैं।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज अम्बाला छावनी के नेताजी सुभाष पार्क में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिवस पर 7100 पौधे किए जाएंगे रोपित- विज
श्री विज ने कहा कि मोदी के 71वें जन्मदिवस पर 7100 पौधे रोपित किया जाएंगे। उन्होंने कहा कि वितरित किए गए पौधों को लगाना ही काफी नहीं बल्कि उनका पालन-पोषण करना भी अति आवश्यक हैं। यह देखना जरूरी नहीं की, कितने पौधे लगाए गए, परन्तु यह देखना जरूरी है कि कितने पौधों का पालन-पोषण हो रहा है। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि 17 सितम्बर यानि आज से आगामी 7 अक्तूबर तक 20 दिनों तक सेवा और समर्पण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को वार्ड के मुताबिक 200-200 पौधे वितरित किए गये हैं।
गृहमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर उन्हें शैल्यूट भी किया और पर्यावरण की स्वच्छता का प्रतीक मोलसरी का पौधा भी रोपित किया।
प्रधानमंत्री मोदी की सूझ-बूझ से दुश्मन को धराशाही करने का काम किया गया
पड़ोसी देश की कार्यशैली और प्रायोजित आतंकवाद सम्बधी विषय पर बोलते हुए विज ने कहा कि पाकिस्तान ने उरी में धोखे से भारतीय सेनाओं पर हमला किया। देश की सेनाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुश्मन को उनके ही घर में घुसकर मारा और जब पुलवामा अटैक हुआ तब प्रधानमंत्री मोदी की सूझ-बूझ और सेनाओं के पराक्रम से बालाकोट एयर स्ट्राईक हुई और दुश्मन को धराशाही करने का काम किया। अब पाकिस्तान सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकता, इसलिए आतंकवाद का सहारा लेकर देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, लेकिन हमारी सेना सशक्त और मजबूत है और किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार है।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने यदि कोई भी घटना की तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में हमारी सेना ने तुरंत बाद पाकिस्तान की सीमा में घुसकर उनके अड्डों को ध्वस्त करने का काम किया, ऐसा पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे कईं उदाहरण मिलते हैं जिसमें हमारी सेना ने दुश्मनों के घर में घुसकर उन्हें धूल चटाने का काम किया है। अब पाकिस्तान को पता है कि ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा। कुछ करने से पहले उसे कईं बार सोचना पड़ेगा।
नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में नव भारत का निर्माण हो रहा है- विज
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हर दिशा, हर वर्ग व हर क्षेत्र में देश को आगे ले जाने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से दूसरे विकसित देशों की श्रेणी में भारत को खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। आज के भारत की विश्व में अहम पहचान है। श्री नरेन्द्र मोदी की वजह से आज भारत को सारे विश्व में मान-सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। गरीबों के लिए, मजदूरों के लिए, किसानों के लिए, व्यापारियों के लिए ऐसी दृढ़ शक्ति व सोच रखने वाला और कुछ नया करने वाला प्रधानमंत्री हमें नरेन्द्र मोदी के रूप में मिला है।
प्रधानमंत्री ने भारत के माथे से अनुच्छेद 370 के कलंक को मिटाया- विज
उन्होंने कहा कि उस वक्त के शासकों ने अपरिहार्य कारणों से जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 लगाकर उनको विशेष दर्जा दिया। हमने शुरू से ही नारा दिया था एक देश में दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस लड़ाई को लड़ते-लड़ते शहीद हो गये। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 भारत के माथे पर कलंक था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संभालते ही अनुच्छेद 370 को मिटा दिया। आज कश्मीर भी वैसा ही प्रदेश है जैसे हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान व अन्य राज्य हैं। आज सरकार की जो भी योजनाएं सारे देश में लागू होती हैं वही योजनाएं कश्मीर में भी लागू होती हैं और इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। इतना बड़ा काम करने वाला साहस रखने वाला यदि कोई व्यक्ति है वे श्री नरेन्द्र मोदी ही हैं।
मोदी की सूझ-बूझ से राम मंदिर के निर्माण का रास्ता निकला
उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कईं संघर्ष हुए। लड़ाई लड़ी गई, आंदोलन हुए, मैं खुद दो बार अपने साथियों के साथ अयोध्या गया। पहली बार मैं लखनऊ में गिरफ्तार हुआ और 19 दिन तक मुझे उन्नाव जेल में रहना पड़ा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सूझ-बूझ से वो रास्ता सफल हुआ और आज वहां पर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है।
जन कल्याण की अनेकों योजनाएं क्रियान्वित- विज
गृहमंत्री ने इस मौके पर यह भी बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जन कल्याण की अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की गई है । इन योजनाओं में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 31 करोड़ लोगों के खाते खोले गये हैं, लाभार्थियों को सीधा योजना का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को रसोई गैस मुहैया करवाई गई हैं, गरीब की रसोई में उसे धुएं से मुक्ति मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर घर को पक्की छत मुहैया करवाने का काम किया जा रहा है। अनेकों अनगिनत ऐसे योजनाएं है जो गरीबों के लिए क्रियान्वित की गई हैं। यदि उनका अवलोकन करके परिणाम निकालें तो यही निकलता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल में गरीब बस्ता है
Post A Comment:
0 comments: