Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पीएसए संयंत्रों को स्थापित कर चालू करने में बडे राज्यों में हरियाणा सबसे आगे- विज

Haryana-Health-Minister
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

चंडीगढ़, 30 सितंबर -हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री  अनिल विज ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पीएम केयर फण्ड के माध्यम से मुहैया करवाये गए 40 प्रेशर स्वींग एबर्सोवश्न (पीएसए) आक्सीजन संयंत्रों में से राज्य ने 39 संयंत्रों को स्थापित कर चालू करने में सफलता हासिल की है जोकि आज की परिस्थिति के अनुसार बड़े राज्यों में तेजी से कार्य करते हुए 98 प्रतिषत लक्ष्य को प्राप्त किया है।

आक्सीजन के संबंध में उन्होंने बताया कि हम हरियाणा को आक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहते है और इसी कड़ी में पीएम केयर फण्ड से मिले 40 पीएसए प्लांट में से 39 प्लांटों को चालू कर दिया गया है। इसके अलावा, भारत सरकार ने पीएम केयर फण्ड से हरियाणा को 22 अन्य आक्सीजन प्लांट देने का ऑफर दिया हैं। इसी प्रकार, सीएसआर के अंतर्गत मिले 22 आक्सीजन प्लांटों में से 20 को चालू कर दिया गया है तथा सीएसआर के अंतर्गत 18 अन्य प्लांट जल्द आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि 50 बिस्तर से ऊपर के सभी अस्पतालों में पीएसए प्लांट लगाए जाएंगे ताकि हरियाणा में आक्सीजन की कमी न रहें।

उन्होंने बताया कि जबकि छोटे राज्य सिक्किम ने पीएम केयर से मिले 4 संयंत्रों और केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ को मिले 4 संयंत्रों, दादर एवं नगर हवेली और दमन तथा दीव को मिले 4 संयंत्रों तथा लक्ष्यद्वीप को मिले 2 संयंत्रों को अपने यहां पर षत-प्रतिषत स्थापित कर चालू किया है।  

श्री विज ने बताया कि हरियाणा के बाद पंजाब को पीएम केयर से मिले 41 पीएसए संयंत्रों में से 39 संयंत्रों को चालू किया है जोकि 95 प्रतिषत है। इसी प्रकार, मणिपुर ने 16 में से 15 को चालू किया हैें जोकि 94 प्रतिशत है। आंध्र-प्रदेष ने 28 संयंत्रों में से 26 को चालू किया है जोकि 93 प्रतिशत है। छतीसगढ ने 49 संयंत्रों में से 45 संयंत्रों को चालू किया है जोकि 92 प्रतिशत है। मध्य-प्रदेश ने 88 संयंत्रों में से 80 को चालू किया है जोकि 91 प्रतिशत है। बिहार ने 62 संयंत्रों में से 56 को चालू किया है जोकि 90 प्रतिशत हैं और गुजरात ने 59 में से 53 को चालू किया है जोकि 90 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश ने 127 संयंत्रों में 113 को चालू किया हैं जोकि 89 प्रतिशत हैं। तमिलनाडु ने 70 संयंत्रों में से 61 को चालू किया है जोकि 87 प्रतिषत है। गोआ ने 7 में से 6 को चालू किया है जोकि 86 प्रतिशत है। दिल्ली ने 25 में से 21 को चालू किया है जोकि 84 प्रतिशत है। हिमाचल प्रदेश ने 28 में से 23 को चालू किया है जोकि 82 प्रतिशत है। तेलंगाना ने 50 में से 41 को चालू किया है जोकि 82 प्रतिशत है। जम्मू और कश्मीर ने 32 में से 26 को चालू किया है जोकि 81 प्रतिशत है। उत्तराखंड ने 25 में से 20 को चालू किया है जोकि 80 प्रतिशत है। कर्नाटक ने 50 में से 39 को चालू किया है जोकि 78 प्रतिशत है। पुडुचेरी ने 8 में से 6 को चालू किया है जोकि 75 प्रतिशत है।

श्री विज ने बताया कि उडीसा ने 39 में से 29 को चालू किया है जोकि 74 प्रतिशत है। केरल ने 26 में से 19 को चालू किया है जोकि 73 प्रतिशत है।  असम ने 40 में से 28 को चालू किया है जोकि 70 प्रतिशत है। झारखंड ने 38 में से 25 को चालू किया है जोकि 66 प्रतिशत है। पश्चिम बंगाल ने 49 में से 32 को चालू किया है जोकि 65 प्रतिशत है। महाराष्ट्र ने 68 में से 43 को चालू किया है जोकि 63 प्रतिशत है। लदाख ने 5 में से 3 को चालू किया है जोकि 60 प्रतिशत है। राजस्थान ने 51 में से 30 को चालू किया है जोकि 59 प्रतिशत है। अरूणाचल प्रदेष ने 27 में से 9 को चालू किया है जोकि 33 प्रतिशत है। त्रिपुरा ने 14 में से 4 को चालू किया है जोकि 29 प्रतिशत है। नागालैण्ड ने 15 में से 4 को चालू किया है जोकि 27 प्रतिशत है। मेघालय ने 14 में से 3 को चालू किया है जोकि 21 प्रतिशत है। मिजोरम ने 14 में से 2 को चालू किया है जोकि 14 प्रतिशत है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: