नई दिल्ली- जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे पैरालंपिक खेलों में शनिवार का दिन भारत के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया। यहां पैरा खिलाड़ी मनीष नरवाल ने शूटिंग के P4 मिक्सड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा, वहीं इसी इवेंट में भारत के ही सिंहराज अडाना ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। इस गोल्ड के साथ ही मनीष ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिला दिया है।
मनीष और सिंघराज फरीदाबाद जिले के निवासी हैं इसलिए फरीदाबाद सहित पूरा हरियाणा झूम रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखी जा सकती हैं। सिंह राज पहले भी एक पदक जीत चुके हैं।
आज एक और अच्छी खबर बल्लभगढ़ के लाल ने औरभारत माँ के सपूत ने निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता ।#Tokyo2020 में मनीष नरवाल को गोल्ड मेडल के लिए बधाई 💐#Paralympics #Cheer4India pic.twitter.com/Ci6WM1Sxpw— Moolchand Sharma (@moolchandbjphry) September 4, 2021
Post A Comment:
0 comments: