फरीदाबाद, 27 सितम्बर : अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फैडरेशन व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर आज बल्लभगढ़ व एनआईटी में सभी सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालय, पंचायती राज सोसाइटी व केंद्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं में काम करने वाले नियमित कर्मचारी ने बीके चौक स्थित नगर निगम कार्यालय पर तथा पंचायत भवन पर प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। कर्मचारी नेताओं ने उपायुक्त द्वारा भेजे गए प्रतिनिधियों को ज्ञापन प्रेषित करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी जन स्वास्थ्य व परिवहन के निजीकरण पर रोक लगाने, बिजली संशोधन बिल व ट्रांसपोर्ट रोड सेफ्टी बिल रद्द करने, तीनों कृषि कानूनों व चारों लेबर कोड्स को रद्द करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रद्द करने, हरियाणा में बनाया गया संपत्ति क्षतिपूर्ति बिल रद्द करने, पीएफआरडीए को खत्म कर पुरानी पेंशन बहाल करने, जन सेवाओं के महकमों का विस्तार कर नए पद सृजित करने, पहले से काम कर रहे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, नियमित भर्ती करने, राष्ट्रीय मुद्रीकरण, पाइपलाइन नीति को रद्द करने की मांग दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक ज्ञापन पहुंचाने की अपील की।
बल्लभगढ़ के प्रदर्शन का नेतृत्व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान अशोक कुमार व वरिष्ठ उप प्रधान अतर सिंह केशवाल ने किया तथा एनआईटी में बीके चौक से नीलम चौक तक किए गए प्रदर्शन का नेतृत्व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी यूनियन के वरिष्ठ उप प्रधान युद्धवीर सिंह खत्री, दिगंबर डागर, नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के उप महासचिव सुनील चिंडालिया, उप प्रधान कमला, बिजली यूनियन के नेता शब्बीर खान, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर, ब्लॉक प्रधान करतार सिंह, म्युनिसिपल फेडरेशन के प्रधान रमेश जागलान, शाहवीर खान, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नेता यूएम खान, नगरपालिका कर्मचारी संघ के जिला प्रधान गुरचरण खाण्डिया आदि नेता कर रहे थे। इस प्रदर्शन में किसान नेता सतपाल नरवत तथा नवल सिंह भी मौजूद रहे।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री व हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष युद्धवीर सिंह खत्री ने कहा कि सरकार द्वारा आंदोलन कारियों को प्रताडि़त करने का भरसक प्रयत्न किया जा रहा है। उन्होंने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के अध्यक्ष सुभाष लांबा के घर पर पुलिसया पहरे व अन्य नेताओं की टेलीफोन द्वारा की गई निगरानी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम अभिव्यक्ति की आजादी और मानव के मौलिक अधिकारों का हनन है।
शास्त्री ने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा आगामी 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के करनाल स्थित आवास पर प्रदेश के सभी विभागों, निगम, बोर्ड, शिक्षा विभाग, बिजली, रोडवेज, जन स्वास्थ्य, स्वास्थ्य नगर पालिका, परिषद, निगम, श्राइन बोर्ड, गोल्ड फील्ड मेडिकल, कॉलेज नलहड मेडिकल कॉलेज, पीटीआई, ड्राइंग अध्यापक, ग्रुप डी तथा सभी विभागों के छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर विशाल प्रदर्शन करेंगे तथा 17 अक्टूबर को सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने तथा 24 अक्टूबर को न्यू पेंशन स्कीम भोगी कर्मचारियों की कर्मचारी भवन रोहतक में राज्यव्यापी कन्वेंशन आयोजित की जाएगी।
शास्त्री ने कहा की सीटू व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित संगठन मिलकर सफाई कर्मचारियों की मांगों पर विशेष सफाई कर्मचारी सम्मेलन 30 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
आज के प्रदर्शन में अन्य के अलावा कर्मी नेता मनोज कुमार, बल्लू चिंडालिया राकेश चिंडालिया, ललिता, स्वतंत्रा, सत्तू, कमला आदि महिला नेता भी उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: