Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भरे जानें लगे कुछ सड़कों के गड्ढे, मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई ने की शुरुआत

Faridabad-Poor-Road
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

बल्लबगढ। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा   के दिशा निर्देशों पर आज  उनके बड़े भाई  टिपर चंद शर्मा  ने आज हार्डवेयर चौक से लेकर सेक्टर 22 श्मशान घाट की तरफ जाने वाली एवं आने वाली रोड पर जीएसपी  माल डलवा कर रोड पर बने हुए गड्ढों को भरवाने का कार्य शुरू कराया । इस रोड पर बने हुए गड्ढों से लोगों को काफी दिक्कतें आ रही थी । 

 टिपर चंद शर्मा  जी खुद मौके पर जाकर सड़क पर बने हुए गड्ढों में  अपने सामने माल डलवाया। इस मौके पर  पार्षद जयवीर खटाना ,पारस जैन, अनुराग गर्ग सहित सेक्टर 23 के गणमान्य लोग  भी मौजूद रहे । श्री शर्मा ने बताया कि  बल्लभगढ़ विधानसभा में प्रत्येक कालोनी सेक्टर के साइन बोर्ड लगवाए जा रहे है बल्लभगढ़ शहर से लगती लगभग कॉलोनियों के बाहर साइन बोर्ड लग चुके हैं और आज सेक्टर 23 और  22  एरिया में भी साइन बोर्ड लगाने का कार्य शुरू  कराया गया ।भाजपा नेता श्री टिपर चंद शर्मा ने कहा कि बल्लबगढ विधानसभा की किसी भी कालोनियों और सेक्टरों में  पहुँचने में ये साइन बोर्ड काफी मददगार साबित होंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: