नई दिल्ली- अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें वे ट्रेन के अंदर अंडरवियर और गंजी पहनकर घूम रहे हैं। उनकी इस हरकत पर जब सहयात्री ने आपत्ति जताई तो आरोप है कि विधायक ने उन्हें देख लेने और गोली मारने की धमकी दी। विधायक पटना दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे।
#पटना से #दिल्ली जा रही #राजधानी_एक्सप्रेस.में अंडरवियर पहनकर सत्ता मद में चूर मदमस्त होकर डिब्बों में घूमते #जेडीयू के #विधायक गोपाल मंडल!— ved prakash vidrohi (@vpvidrohi) September 3, 2021
Post A Comment:
0 comments: