नई दिल्ली- सर्दी में शुरू हुआ किसान आंदोलन गर्मी झेलने के बाद अब बारिश भी झेल रहा है। किसान नेताओं के मुताबिक़ 10 महीने से चल रहे इस आंदोलन में अब तक 600 से ज्यादा किसानों की जान जा चुकी है। यही कारण है कि कल किसानों ने भारत बंद का एलान किया है। अब भारत बंद को बसपा का भी समर्थन मिल गया है। बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि केन्द्र द्वारा जल्दबाजी में बनाए गए तीन कृषि कानूनों से असहमत व दुःखी देश के किसान इनकी वापसी की माँग को लेकर लगभग 10 महीने से पूरे देश व खासकर दिल्ली के आसपास के राज्यों में तीव्र आन्दोलित हैं व कल ’भारत बंद’ का आह्वान किया है जिसके शान्तिपूर्ण आयोजन को बीएसपी का समर्थन।
साथ ही, केन्द्र सरकार से भी पुनः अपील है कि किसान समाज के प्रति उचित सहानुभूति व संवेदनशीलता दिखाते हुए तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस ले तथा आगे उचित सलाह-मश्विरा व इनकी सहमति से नया कानून लाए ताकि इस समस्या का समाधान हो। किसान खुश व खुशहाल तो देश खुश व खुशहाल।
1. केन्द्र द्वारा जल्दबाजी में बनाए गए तीन कृषि कानूनों से असहमत व दुःखी देश के किसान इनकी वापसी की माँग को लेकर लगभग 10 महीने से पूरे देश व खासकर दिल्ली के आसपास के राज्यों में तीव्र आन्दोलित हैं व कल ’भारत बंद’ का आह्वान किया है जिसके शान्तिपूर्ण आयोजन को बीएसपी का समर्थन।
— Mayawati (@Mayawati) September 26, 2021
Post A Comment:
0 comments: