फरीदाबाद। अपना भारत मोर्चा के फाउंडर सदस्य पं. राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आज भाजपा कार्यकारिणी से जुड़ी अनेकों महिलाओं ने अपना भारत मोर्चा की नीतियों में आस्था जताते हुए मोर्चा का दामन थामा। बाटा चौक स्थित मोर्चा के जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शोभा गिरधर, मीना, संजू, कृष्णा, साक्षी, सुखदेवी सहित अनेकों महिलाओं ने मोर्चा में शामिल होने की घोषणा की, जिस पर पं. राजेंद्र शर्मा ने मार्चेा में शामिल महिलाओं का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि मोर्चा में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इसके उपरांत मोर्चा की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक भी सम्पन्न हुई, जिसमें मोर्चा से जुड़े महिला-पुरुषों ने बढ़चढक़र भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए पं. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि अपना भारत मोर्चा आमजन की विचारधारा है और इसका उद्देश्य गरीब, पिछड़े, मजदूर लोगों की आवाज बनना और उसे सरकार व प्रशासन के समक्ष बुलंद करना है। उन्होंने कहा कि डा. अशोक तंवर की विचारधारा में पूरा प्रदेश अपनी आस्था जता रहा है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि कुछ ही समय में इस मोर्चे में पूरे हरियाणा से लोगों का जुडऩा है। श्री शर्मा ने कहा कि डा. अशोक तंवर जल्द ही हरियाणा में कार रैली निकालेंगे, जिसकी शुरूआत वह फरीदाबाद में एक विशाल जनसभा को संबोधित करके करेंगे और इस कार रैली के बाद पूरे प्रदेश की राजनैतिक हवा बदल जाएगी।
पंडित राजेंद्र शर्मा ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में मोर्चा का जनाधार बढ़ाने के लिए कार्य करें और अधिक से अधिक लोगों को मोर्चा की विचारधारा से जोडऩे का काम करें, जिससे मोर्चा निरंतर मजबूत होता रहे। उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार केवल जुमलेबाजों की सरकार है, इस सरकार ने आम आदमी के हित में कोई काम नहीं किया, लेकिन महंगाई बढ़ाकर लोगों को भुखमरी के कगार पर जरूर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि आज देश का युवा बेरोजगारी के दलदल में धंसता जा रहा है, हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से चुप्प है, आज हालात यह है कि हर वर्ष 2 करोड़ युवा बेरोजगार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद से भाजपा सरकार को सत्तासीन किया, सरकार ने जनता से किया एक भी वायदा पूरा नहीं किया इसलिए अब हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश में परिवर्तन की लहर चल उठी है, जो जल्द ही भाजपा को सत्ताविहिन करेगी। इस अवसर पर सहीराम रावत, केसी शर्मा, निरंजन सिंह, राधेश्याम चेयरमैन, कुसुम भारती, रोहताश नंबरदार, एडवोकेट विजय रावत सोतई, बसंत करदम, नफे सिंह, रोहताश पांचाल, केशव वर्मा, दीपक, पंडित सुशील कुमार सोतई, रियासत अली तिकोना पार्क, भवानी शंकर, सूरज नेहरा, संतराज मोना, राजकुमार वाल्मीकि सहित मोर्चा के अनेकों कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: