नई दिल्ली - हरियाणा के अंबाला में अयोध्या निवासी भगवान् श्री राम ने दो लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई है। नारायण गढ़ के रहने वाले संजीव घारू ने भगवान् श्री राम का प्रतिनिधि बनकर ये मामला दर्ज करवाया है। जींद हरियाणा निवासी बहादुर और पंजाब के संगरूर के मनीष के खिलाफ ये मामला दर्ज करवाया गया है जिन पर आपत्तिनजक कमेंट करने का आरोप है। संजीव ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था जिस पर दोनों ने कमेंट्स किये थे। एफआईआर में शिकायतकर्ता का नाम रामचद्र पुत्र दशरथ पता अयोध्या लिखा गया है। आईपीसी 295 और 298 के तहत ये मामला दर्ज किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: