Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

शातिर मेवाती वाहन चोर अलीजान को CIA बदरपुर बार्डर ने दबोचा, इस पर दर्ज हैं 26 मामले  

Alijan-Arrested-By-Faridabad-CIA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद -जिला फरीदाबाद में वाहन चोर गिरोह के विरुद्ध चलाये गये अभियान पर  पुलिस आयुक्त फरीदाबाद  OP SINGH  IPS,  पुलिस उपायुक्त अपराध    जयवीर राठी  व  सहायक पुलिस आयुक्त अपराध  अनिल कुमार के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर फरीदाबाद श्री इस्पेक्टर सेठी मलिक ने एक टीम गठित करके जिसमें एसआई रतिराम, HC  रविंद्र 2094, HC जोगिंदर 1280 , HC नावेद 930 , सिपाही शाहबुद्दीन 2658 सिपाही सुशील 1333 CT अखंड प्रताप 1740 ने अपनी सूझबूझ व से वाहन चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।  दिनांक 23/8/ 2021 को टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर एक आरोपी गिरफ्तार किया गया। 

अलीजान पुत्र शकूर निवासी गांव सीहरी थाना पुन्हाना जिला नूह मेवात हरियाणा को एक देसी कट्टे सहित पकड़ा जिसको बाद में पुलिस रिमांड पर लाकर गहनता से पूछताछ में तफ्तीश करके निम्नलिखित मुकदमों का आरोपी ने खुलासा किया जो इस प्रकार से है। 


आरोपी को  निम्नलिखित मुकदमो में गिरफ्तार किया गया :-


1 मुकदमा नंबर 228 दिनांक 23/8/ 21 धारा 25 /54 /59 आर्म्स एक्ट थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद


 रिकवरी-- एक देसी कट्टा 


गिरफ्तारी तारीख 23/8 /2021 

HC जोगिंदर 1280


2 मुकदमा नंबर 138 दिनांक 8 /4/21  धारा 379 आईपीसी थाना सारण फरीदाबाद 

रिकवरी -- एक मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स 

I/O SI रतीराम 1453


3 मुकदमा नंबर 240 दिनांक 20/ 8/21 धारा 379 आईपीसी थाना एनआईटी फरीदाबाद


रिकवरी -- एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर

HC रविंदर 2094 


4 मुकदमा नंबर 414 दिनांक 5/7/ 21 धारा 379 आईपीसी थाना सिटी बल्लभगढ़ फरीदाबाद 

रिकवरी - - एक स्कूटी होंडा 

HC नावेद 930 


5 मुकदमा नंबर 236 दिनांक 7 /7/21 धारा 379 आईपीसी थाना कोतवाली फरीदाबाद 

रिकवरी -- एक यामाहा

 R/15 मोटरसाइकिल 

I/O HC जोगिंदर 1280


आरोपी अलीजान के खिलाफ मुकदमा दर्ज की लिस्ट इस प्रकार से है 

1 मुकदमा नंबर 443/ 10 धारा 398, 401 आईपीसी 25 /54 /59 आर्म्स एक्ट थाना मुजेसर फरीदाबाद 

2 मुकदमा नंबर 57 दिनांक 9/2/14 धारा 379 आईपीसी पीएस मुजेसर फरीदाबाद 

3 मुकदमा नंबर 258/ 14 धारा 379 ,411 आईपीसी पीएस हथिन पलवल

4 मुकदमा नंबर 8 दिनांक 7 /1/14 धारा 379 आईपीसी पीएस सदर गाजियाबाद यूपी

5 मुकदमा नंबर 72 दिनांक 1/2 /14 379 आईपीसी पीएस सदर गुड़गांव 

6 मुकदमा नंबर 281 दिनांक 22 /4/14 धारा 457 ,380 पीएस Sadar गुडगांव 7,मुकदमा नंबर 661 दिनांक 7 /9/14 धारा 379 आईपीसी पीएस सदर गुडगांव 

8 मुकदमा नंबर 554 दिनांक 15 नो 14 धारा 379 आईपीसी पीएस सेक्टर 29 गुड़गांव 

9 मुकदमा नंबर 598/14 दिनांक  us 379 आईपीसी पीएस सेक्टर 29 GGN 10.मुकदमा नंबर 531 दिनांक 3 /12/14 us 379 आईपीसी सुशांत लोक गुड़गांव 

11 मुकदमा नंबर 552 दिनांक 11 /12 /14 धारा 379 आईपीसी पीएस सुशांत लोक गुड़गांव 

12 मुकदमा नंबर 1016 दिनांक 21 /12 /14 धारा 379 आईपीसी पीएस सदर गुड़गांव 

13 मुकदमा नंबर 345 दिनांक 1/7 /15 धारा 379 आईपीसी पीएस डीएलएफ फेस टू गुड़गांव 

14 मुकदमा नंबर 528 /15 धारा 379 आईपीसी PS मॉडल टाउन रेवाड़ी 

15 मुकदमा नंबर 89 दिनांक 4 /2/15 अंडर सेक्शन 379 आईपीसी पीएस सदर गुड़गांव 

मुकदमा नंबर 9 दिनांक 4/1 1/15 अंडर सेक्शन 379 आईपीसी पीएस सदर गुड़गांव 

16 मुकदमा नंबर 46 दिनांक 25 215 धारा 379 आईपीसी पीएस सुशांत लोक गुड़गांव 

17 मुकदमा नंबर 16 /15 धारा 379 आईपीसी PS सेक्टर 29 गुड़गांव

18  मुकदमा नंबर 3/15 अंडर सेक्शन 379 आईपीसी पीएस सेक्टर 29 गुड़गांव 

19 मुकदमा नंबर 2/ 15 धारा 379 आईपीसी पीएस सेक्टर 44 गुड़गांव 

20 मुकदमा नंबर 334 दिनांक 25 /6/15 धारा 379 आईपीसी पीएस डीएलएफ फेस टू गुड़गांव 21 मुकदमा नंबर 12दिनांक 12 /1/15 धारा 379 आईपीसी सेक्टर 40 गुड़गांव 22 मुकदमा नंबर 472 दिनांक 285 15 धारा 379 आईपीसी पीएस सदर गुड़गांव 

23 मुकदमा नंबर 147 दिनांक 10 /5/15 धारा 379 ,411 ,468 ,471, 420 आईपीसी  पीएस सुशांत लोक गुड़गांव 

24 मुकदमा नंबर 418 /11 us 379,411आईपीसी आईपीसी पीएसय नूह मेवात 25 मुकदमा नंबर 472 धारा 379 आईपीसी पीएस सदर गुड़गांव 

26 मुकदमा नंबर 78 दिनांक 1/3 /14 अंडर सेक्शन 379 आईपीसी पीएस हजरत निजामुद्दीन दिल्ली

आरोपी उपरोक्त पते का रहने वाला है और मम्मी पापा जीवित है आरोपी शादीशुदा है आरोपी के खिलाफ गुडगांव /नूह /पलवल /गाजियाबाद यूपी /रेवाड़ी दिल्ली में भी मुकदमे करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं आरोपी बेहद शातिर किस्म का चोर है  जो अब पुलिस ने पकड़ लिया और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके और माल मुकदमा बरामद करके आरोपी को आज अदालत पेश किया जा रहा है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: