फरीदाबाद- आज दिनांक 31/08/2021को समय करीब 12:45 बजे रात गांव सोतेई थाना सदर बल्लभगढ़ मे कुंवरपाल उर्फ़ भोली सरपंच का लड़का सोनू उमर 25 साल तथा धर्मेंद्र का लड़का भूपेंद्र उमर 20 साल दोनो वृन्दावन से दही हांड़ी लाये थे, जिनका मन्दिर मे दही हांड़ी चढाने पर झगड़ा हो गया और गोलियाँ चली,जिसमे भूपेंद्र को गोली लगी जिसे तुरंत सर्वोदय हस्पताल ले जाया गया और भूपेंद्र ने दम तोड़ दिया । Pic भूपेंद्र रावत 20 वर्षीय एमबीबीएस के छात्र बताया जा रहा है जिसका रात्रि में सौतई में मर्डर हुआ
इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पता चला है कि गोली सोनू पुत्र भोली सरपंच ने चलाइ है । SHO सदर बल्लबगढ़ और एसीपी तिगांव मौके पर पहुंचे और अस्पताल भी गए। क्राइम ब्रांच Sector 65 & डीएलएफ की टीम भी देर रात्रि मौके पर पहुँची और आरोपियों की तलाश में जुट गई।पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने रात्रि में ही एक आरोपी सोनू को rounded up कर लिया है।
Post A Comment:
0 comments: