फरीदाबाद, 6 अगस्त : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के सहयोग से पाली मोहब्ताबाद स्टोन क्रेशर ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव एवं रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3011 के गवर्नर रोटेरियन अनूप मित्तल ने शिरकत की। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदूषण बोर्ड की क्षेत्रीय अधिकारी सुमिता कनोडिया, खनन अधिकारी बलराम सिंह एवं थाना प्रभारी प्रहलाद मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पाली मोहब्ताबाद क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना, रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस के प्रधान हरीश मित्तल एवं रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3011 के सहायक गवर्नर योगेश अग्रवाल ने की। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस एवं पाली मोहब्ताबाद स्टोन क्रेशर ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत 20 हजार से अधिक पौधे लगाए जाने एवं वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के आयोजकों एवं ग्रामीणोंं आए हुए अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और उनके नाम से पौधारोपण कराया। वृक्षारोपण वैसे तो सभी जगह महत्वपूर्ण, मगर यहां क्रेशर जोन में जहां पूरे दिन धूल उड़ती है वृक्षारोपण किया जाना बहुत जरूरी। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार अरावली वन क्षेत्र से फार्म हाऊस सहित सभी प्रकार के निर्माण हटाए जाएंगे और खोरी की आड़ में होने वाले अतिक्रमणों पर कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम क्षेत्र में हरित क्रांति लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं में सुधार करने के लगातार प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने क्रेशर जोन एसोसिएशन एवं रोटरी क्लब को इतने बड़े स्तर पर चलाए जाने वाले अभियान के लिए बधाई दी। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3011 के गवर्नर रोटेरियन अनूप मित्तल ने कहा कि कोरोना काल में रोटरी क्लबों ने बेहतरीन कार्य किया। सरकार के कार्यों में रोटरी क्लब हमेशा सहयोग करता रहता है। रोटरी क्लब फरीदाबाद गे्रस के अलावा रोटरी की सभी संस्थाओं ने लोगों की मदद की है। रोटरी क्लब हमेशा लोगों की मदद के अग्रणीय रहकर काम करता है। इस अवसर पर पाली मोहब्ताबाद स्टोन क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस का जोन में चलाए जाने वाले इस अभियान के लिए धन्यवाद जताया और कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जोन में 20 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। क्रेशर जोन में हरियाली बनाए रखने में हरीश मित्तल एवं रोटरी क्लब का आभार जताया।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सभी क्रेशरों पर 50-50 पौधे वितरित किए जाएंगे। रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस के प्रधान हरीश मित्तल ने सभी आए हुए अतिथिगणों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ उनकी देखभाल करना भी अति आवश्यक है। मेरा सभी से यही आग्रह है कि अपने जन्मदिवस एवं अन्य आयोजनों पर पेड़ लगाने का लक्ष्य अवश्य लें, ताकि शहर को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य बनाया जा सके। कार्यक्रम में सहयोग करते हुए गैपल कंपनी प्लांट हेड अश्वनी कुमार एवं मैनेजर पीआर दिवय छिब्बर ने पेड़ों की रक्षा के 500 सुरक्षा कवच प्रदान किए। कार्यक्रम में रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस की ओर से सचिव योगेश अग्रवाल, गौतम चौधरी, अरूण बजाज, अनुभव माहेश्वरी, संजीव शर्मा, शशीकांत मुंद्रा, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रीक्ट 3011 की टीम के महेश त्रिखा, जितेन्द्र गुप्ता, विजय जिंदल, विकास शर्मा प्रधान रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अर्थ एवं गजराज यादव, नरेश यादव, मोहब्ताबात गांव के सरपंच पप्पू, पूर्व सरपंच चौ. गजराज, मैनपाल भड़ाना, रघबर प्रधान, खडग़ सिंह, रणधीर भड़ाना, संजय भड़ाना, अशोक त्यागी, बृजमोहन भड़ाना, सूका ठेकेदार, विजय छाबड़ा, दीपक आहूजा, सुभाष गोयल, मनोज गोयल, विजय कुमार, गोपाल दास, टीटू, अवध खेमका, राकेश कुमार, गिरीश सब्बरवाल, महेश पंडित, प्रकाश पंडित, सरजीत भड़ाना आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: