नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यूपी में भी भाजपा जगह- जगह जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है और सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं। इसके पहले प्रदेश के तमाम नेताओं ने तिरंगा यात्रा भी निकाली। आम आदमी पार्टी भी यूपी में पांव पसार रही है और कई शहरों में तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी शुरू हो गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक पार्टी आगरा से तिरंगा यात्रा शुरू करने वाली थी लेकिन तिरंगा यात्रा को मंजूरी नहीं दी गई। इसके बाद भी पार्टी ने आगरा में तिरंगा यात्रा निकाली। अब बताया जा रहा है कि पार्टी के कई नेताओं पर महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया, आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह सहित कई लोगों पर केस दर्ज किया गया है। ये यात्रा GIC मैदान से शहीद स्मारक तक निकाली गई थी। दिल्ली के उप मुख्य्मंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट कर लिखा है कि आज़ादी के 75 वें साल में तिरंगा यात्रा निकालने पर बीजेपी सरकार FIR करवाती है. अंग्रेज चले गए लेकिन बीजेपी की मानसिकता अभी भी अंग्रेजों की ग़ुलाम है, आशीर्वाद यात्रा, बंगाल चुनाव, बनारस में सभा हो सकती है लेकिन तिरंगा यात्रा अपराध है ,करिए चाहे जितनी FIR, तिरंगा यात्रा तो चलेगी
आज़ादी के 75 वें साल में तिरंगा यात्रा निकालने पर बीजेपी सरकार FIR करवाती है. अंग्रेज चले गए लेकिन बीजेपी की मानसिकता अभी भी अंग्रेजों की ग़ुलाम है
— Manish Sisodia (@msisodia) August 30, 2021
आशीर्वाद यात्रा, बंगाल चुनाव, बनारस में सभा हो सकती है लेकिन तिरंगा यात्रा अपराध है
करिए चाहे जितनी FIR, तिरंगा यात्रा तो चलेगी https://t.co/IhJMA4qJW1
Post A Comment:
0 comments: