Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पल्ला के ठेके से शराब और नकदी लूटने वालों को CIA- बदरपुर बॉर्डर ने दबोचा

Three-Arrested-by-CIA-Badarpur-Border
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर फरीदाबाद ने एक ठेके पर शराब लूटने वाले तीन आरोपियों को दबोचा है।पहले आरोपी का नाम रवि जाट पुत्र भूदर सिंह निवासी मकान नंबर 473 गोला कुआं तेखंड ओखला फेस वन नई दिल्ली का है जबकि दूसरा  निशांत उर्फ संयम पुत्र मुकेश निवासी मोहल्ला होलिया थाना/ कस्बा नेहतौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश और तीसरा नकुल उर्फ निक्की पुत्र नीरज निवासी मोहल्ला बैराम नगर नियर ऑक्सफोर्ड स्कूल  कोतवाली रोड नेहतौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का है ,

इन पर मु, नं,  349 दिनांक 11/ 7/21  धारा 392 , 395 आईपीसी थाना पल्ला फरीदाबाद में दर्ज है और ये दो दिन की रिमांड पर थे 1 आरोपी रवि से  580/रूपये आरोपी निशांत से ₹610 , आरोपी नकुल से ₹475 एक बटन दार चाकू बरामद की गई है ,

क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर के प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक के मुताबिक़  तीनों आरोपी उपरोक्त पते के रहने वाले हैं और तीनों ने मिलकर अपने दोस्तों के साथ ठेका लूटने की योजना बनाकर थाना पल्ला छेत्र से ठेके से नगदी और 4/5 दारू की दारू की बोतलें  लूट ली थी जिसमें दो आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके वे रिकवरी करके आज अदालत पेश करके नीमका जेल बंद कराया गया। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: