फरीदाबाद- क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने हाल में हुई एक बड़ी वारदात का मामला सुलझा लिया है। दिनांक 14/15 की रात को राजेश निवासी मोहना थाना छांयसा पर सुंदर निवासी नरहावली ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अटाली रोड पर जान से मारने की धमकी देकर पिस्टल से चोट मारी थी जिस पर मुकदमा नंबर 217 दिनांक 15.08.21 धारा 323,506,341,34 IPC & 33-3-88 SC ST Act थाना छायसा दर्ज रजिस्टर किया गया था।
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर काम करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमे 1. सुंदर पुत्र रमेश निवासी ग्राम नरहावली थाना छायसा फरीदाबाद 2 सोनू पुत्र चिंता निवासी ग्राम भमबू का नगला थाना चांदहट पलवल का रहने वाला है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 के प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि आरोपी सुन्दर गांव नरहवाली का रहने वाला है पहले भी हत्या और लूट के मुकदमा में जेल में जा चुका है। आरोपी ने अपने भाई सोनू, आपने ताऊ के लड़के शयाम के साथ मिलकर अपने गांव के राजेश के साथ मार पीट की और जान से मारने की नीयत से देसी कट्टा से गोली चलाई। उसके बाद आरोपीगण ने बागपुर की तरफ भागते समय गांव मोहना में यमुना पुल के पास देसी कट्टा से गोली चला कर और मार पीट करके गाड़ी मारुति wagonR लुट कर ले गए। आरोपियों को कल दिनांक 16.08.2021 को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया आरोपियों को आज पेश अदालत में पेश किया गया । इनके पास से . एक कार वैगन आर और देसी कट्टा 12 बोर का बरामद किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: