फरीदाबाद:- कल दिनांक 6 अगस्त को शिवरात्रि के पर्व पर पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने सभी थाना प्रभारी को कोविड-19, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के तहत दिशा निर्देश जारी किए हैं। आदेशों में उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को कहा है कि सभी अपने अपने एरिया में आने वाले शिव मंदिरों पर तैनात रहेंगे। देखा जाना चाहिए कि इस दौरान सभी भक्तजन कोविड-19 नियमों का पालन करें और भीड़ से बचें। असामाजिक तत्व पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें।
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि एक ही समय में ज्यादा लोग मंदिर में इकट्ठा ना हो ताकि कोविड-19 नियमों की पालना हो सके। शहर वासी अलग-अलग समय पर करें पूजा ताकि भीड़ से बचा जा सके और संक्रमण का खतरा कम से कम हो। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर सकती है।
Post A Comment:
0 comments: