नई दिल्ली हाल में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया और अब तालिबानी आतंकी कई शहरों में आतंक मचा रहे हैं। हरियाणा के करनाल में कल जो कुछ हुआ उसे लेकर हरियाणा का विपक्ष प्रदेश सरकार को घेर रहा है। सोशल मीडिया पर आज भी करनाल का मामला टॉप ट्रेंड में है। करनाल मामले को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने भी केंद्र और राज्य सरकार को घेरा है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में सरकारी तालिबानों का कब्ज़ा हो चुका है। देश में सरकारी तालिबानों के कमांडर मौज़ूद है। इन कमांडरो की पहचान करनी होगी। जिन्होंने आदेश दिया सर फोड़ने का वहीं कमांडर है।
#WATCH: देश में सरकारी तालिबानों का कब्ज़ा हो चुका है। देश में सरकारी तालिबानों के कमांडर मौज़ूद है। इन कमांडरो की पहचान करनी होगी। जिन्होंने आदेश दिया सर फोड़ने का वहीं कमांडर है: किसान नेता राकेश टिकैत, करनाल में पुलिस द्वारा किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर pic.twitter.com/KnuPFQ7SGx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2021
Post A Comment:
0 comments: