फरीदाबाद, 16 अगस्त : आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना के भतीजे एवं श्यामबीर भड़ाना के पुत्र जित्ते भड़ाना का सोमवार को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। जित्ते भड़ाना की उम्र 38 वर्ष थी और काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार गांव पाली स्थित शमशान घाट में किया गया। गांव पाली स्थित उनके पैतृक गांव में ही कुल्ला पानी का कार्यक्रम रखा गया है। उनके निधन पर गांव कीसमस्त बिरादरी, समाजसेवी एवं नेतागण अंतिम संस्कार में शामिल हुए। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि जित्ते भड़ाना की मृत्यु युवा अवस्था में हो जाने से परिवार को भारी क्षति हुई है।
धर्मबीर भड़ाना के भतीजे का निधन, शोक में डूबे पाली गांव के लोग, भड़ाना परिवार को भारी क्षति
Pali-Faridabad-News
Post A Comment:
0 comments: