नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश में लगभग 5 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और आज इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने मुलायम सिंह यादव से मुलाक़ात की। माना जा रहा है कि कोई राजनीतिक खिचड़ी पकाने का प्रयास शुरू हो गया है। दिल्ली में पूर्व सीएम चौटाला ने मुलायम सिंह यादव से मुलाक़ात करने का बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं मुलायम सिंह यादव की सेहत का हालचाल जानने के लिए आया था। हम दोनों ने आने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव के बारे में चर्चा की।
माना जा रहा है कि इनेलो उत्तर प्रदेश में सपा का साथ देगी या गठबंधन कर कुछ सीटों पर चुनाव भी लड़ सकती है। फ़िलहाल यूपी में जो समीकरण दिख रहे हैं उसके मुताबिक़ मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच होता दिख रहा है। चौटाला के साथ पश्चिमी यूपी में सपा को कुछ फायदा मिल सकता है क्यू कि कई महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं और ओपी चौटाला खुलकर किसानों के साथ खड़े हैं।
Post A Comment:
0 comments: