फरीदाबाद:- क्राइम ब्रांच ने व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले आरोपी निंदर की तलाश तेज कर दी है। आरोपी के खिलाफ हाल ही में एक व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आरोपी खेड़ी पुल स्थित मौजूद है क्राइम ब्रांच की टीम ने खेड़ी पुल एरिया में सर्च अभियान चलाया जोकि आरोपी को इस बारे में भनक लग गई और आरोपी अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस टीम ने आरोपी निंदर की गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।
क्राइम ब्रांच फरीदाबाद की विभिन्न टीम आरोपी निंदर की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है जिसको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि आरोपी को इसी वर्ष जनवरी माह में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने नाजायज असला सहित गिरफ्तार किया था इस दौरान आरोपी से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। यह मामला आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत थाना सेक्टर 31 में दर्ज किया गया था। अभी आरोपी जमानत पर चल रहा था।
इससे पहले भी आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 और क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अप्रैल 2019 में एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ थाना तिगांव में मारपीट, लूट, रंगदारी, जान से मारने की धमकी के तहत कई मामले दर्ज हैं।
Post A Comment:
0 comments: