नई दिल्ली- मप्र के नीमच में सिंगोली थाना क्षेत्र की एक इंसानियत को झकझोरने वाली घटना सामने आई है.एक युवक को पिकअप ट्रक से बांधकर घसीटा गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.नीमच SP ने बताया कि 8 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है,उनकी पहचान हो चुकी है.मुख्य 2आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद मध्य प्रदेश सरकार घिर रही है। देखें
नहीं नहीं ये वीडियो अफ़गानिस्तान का नहीं बल्कि @ChouhanShivraj जी के मध्य प्रदेश का है, नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के #कन्हैया_लाल_भील को भीड़ किस तरह लिंच कर रही है आप देखें और सोचें की भाजपा ने देश को कहॉं पँहुचा दिया है@narendramodi जी क्या यही भारत बनाना चाहते थे आप ? pic.twitter.com/fp93Yq69wt
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) August 28, 2021
Post A Comment:
0 comments: