नई दिल्ली- आये दिन देश के कुछ ऐसे बड़े नेता अजब गजब का बयान देते हैं जो लोगों से हजम नहीं होता और सोशल मीडिया पर ऐसे नेताओं को लताड़ भी पड़ती है। अब केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार ने नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के बारे में बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है।उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि रवींद्रनाथ की मां ने उन्हें अपनी गोद में लेने से इनकार कर दिया था क्योंकि वह काले थे।उन्होंने आगे कहा कि टैगोर अपने परिवार के अन्य सदस्यों की तुलना में काले थे जबकि अन्य सदस्यों का रंग काफी गोरा था।
केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर घेर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि भाजपा में अजब नमूने मोदी के नाम पर जीत कर बड़े बड़े पदों पर बैठ गए हैं। पढ़ें कौन क्या लिख रहा है।
मोदी ने बंगाल जीतने के लिये टैगोर की तरह दाढ़ी बढ़ा ली।लेकिन चाल चलन तो चड्ढीधारी छिछोड़े वाली ही रही।दीदी... ओ.... दीदी... चिल्लाने लगे।चुनाव तो हारना ही था!अब भाजपा के केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार कह रहे हैं~ टैगोर काले पैदा हुवे थे, इसलिये मोदी चुनाव हार गये।😛😛— Khurshid Ansari (@AnsariK786_) August 19, 2021
" एसी अंधी सती एसे उत पुजारी "रविन्द्रनाथ टैगोर काले थे इसिलिए उनकी मां ने उन्हे गोद मे नही लिया!केंद्रीय मंत्री, सुभाष सरकार#नाश्ते मे तो क्वालिटी अच्छी ले लिया करो pic.twitter.com/wocGZBxTQv— Bhardwaj पी (@Parvesh73470419) August 19, 2021
नोबेल सम्मानित रवींद्रनाथ टैगोर पर एक मूर्खतापूर्ण बयान देने पर मोदी सरकार के मंत्री सुभाष सरकार पूरे बंगाली समुदाय के निशाने पर आ गए हैं। सुभाष ने कहा है - "रवींद्रनाथ का रंग काला था, जिससे बचपन में परिवार के लोग उन्हें गोद लेने से कतराते थे।" pic.twitter.com/daAPcQMF1l
— जन-गण-मन (@jai28prakash) August 19, 2021
भाजपा में एक से एक अजब-गजब नमूने!भाजपा-संघ आखिरकार ऐसे अजब-गजब नमूने खोज कर कहां से लाते है? https://t.co/dwc6IxABgl— ved prakash vidrohi (@vpvidrohi) August 19, 2021
Post A Comment:
0 comments: