फरीदाबाद- पत्नी के चरित्र पर शक होने पर सिविल डिफेंस दिल्ली में कार्यरत निजामुद्दीन नामक व्यक्ति ने सिविल डिफेंस में ही कार्यरत अपनी पत्नी की फरीदाबाद लाकर की हत्या कर दी है। इस मामले में फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि आरोपी निजामुददीन वासी जैतपुर दिल्ली ने अपनी पत्नी रविया वासी संगम विहार दिल्ली का एमवीएन से पाली रोड सूरजकुंड पर कल रात को मर्डर कर दिया है हत्या का कारण अवैध संबंध मालूम हुआ है।
आरोपी ने आज यह सूचना थाना कालिंदी कुंज में खुद जाकर दी थी मृतका के शव की तलाश कर ली गई है सीन ऑफ क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है शव को बीके हस्पताल पहुंचा दिया गया है आरोपी पुलिस हिरासत में है। मृतका के परिजनों को बुलाकर कार्यवाही की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: