नई दिल्ली- बारिश के सीजन में जिन सब्जियों के दाम आजकल 10 से 20 रूपये प्रति किलोग्राम होते थे इस साल उनके दाम दोगुना से ज्यादा हैं। आजकल भिन्डी, तोरी, घीया, पेठा जैसी सब्जियों के दाम बहुत ही कम होते थे लेकिन अब इनके दाम आसमान पर हैं जिनका कारण डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी बताई जा रही है। अन्य कई साजियां जो काफी दूर से आती हैं उनके दाम भी आसमान छू रहे हैं। खाद्य वस्तुओं के दाम भी पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा हैं। कभी-कभी विपक्ष मंहगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरता भी है लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं पड़ता क्यू कि केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है और अभी लोकसभा चुनाव में काफी समय है जो 2024 में होगा।
मंहगाई बढ़ी लेकिन जनता की कमाई नहीं बढ़ी बल्कि पहले से कम हो गई है इसलिए देश में गरीबों की संख्या बढ़ती जा रही है क्यू की खाने का सामान कितना भी मंहगा हो पेट भरना मजबूरी है। बच्चों को तो हर हालत में पढ़ाना ही है। शिक्षा माफियाओं पर लगाम लगाने में सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने फिर मोदी सरकार को घेरा है और एक ट्वीट कर है कि
महंगाई का देखो खेल, जनता का निकला है तेल !
मूल्य वृद्धि कम करो मोदी जी! जनता सब याद रखती है!
महंगाई का देखो खेल, जनता का निकला है तेल !
— Lakhan Singla INC (@LakhanSinglaINC) August 4, 2021
मूल्य वृद्धि कम करो मोदी जी! जनता सब याद रखती है!#lakhansingla @BhupinderSHooda @ghulamnazad @kumari_selja @VivekBansal72 @DeependerSHooda @INCIndia pic.twitter.com/tCa5QH7DXZ
Post A Comment:
0 comments: