चंडीगढ़ -करनाल लाठीचार्ज के कारण जहाँ हरियाणा सरकार की देश भर में किरकिरी आज भी हो रही है और अब इस मामले में नया मोड़ उस समय आ गया जब लाठीचार्ज के दौरान मौके पर मौजूद रहे एक किसान की मौत हो गई, किसानों का दावा है कि मृतक किसान को भी लाठियां लगी थी जबकि मौत का स्पष्ट कारण अभी तक नहीं पता चला है। इस किसान की मौत के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है कि
खेत के खातिर..वो लड़ते रहे..वो हिम्मत नही हारे..वो धीरज नही खोया..वो लड़ते रहे..आने वाली तमाम नस्लों और फसलों के लिए।किसान सुशील काजल जी को मेरा नमन,ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।#FarmersLathicharged https://t.co/tZSgCw5n9R— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 29, 2021
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने लिखा है
भाई सुशील काजल जो डेढ़ एकड़ के किसान थे 9 महीने से आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी दे रहे थे कल करनाल टोल प्लाजा पर जो पुलिस ने लाठियां चलाई उनको बहुत चोट आई थी और रात को हार्ट फेल के कारण शरीर त्याग कर भगवान को प्यारे हो गए हो गए किसान कौम इनके बलिदान की सदा आभारी रहेगीशत शत नमन 🙏🏻 pic.twitter.com/wKe1SIFr4O— Gurnam Singh Charuni (@GurnamsinghBku) August 29, 2021
Post A Comment:
0 comments: