फरीदाबाद- जिला कराटे खेल संघ ने होटल हाउडी के बैंकट हॉल में सातवां जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन करवाया , जिला संघ के आयोजक मुख्य तकनीकी निर्देशक गंगेश तिवारी ,चेयरमैन राकेश खटाना,अध्यक्ष सलमान अली , महासचिव अमरीश सिंह कोषाध्यक्ष सुधीर वर्मा कानूनी सलाहकार सुरेंद्र कोडीवाल ने बताया कि ,जिले से लगभग 200 से अधिक महिला व पुरुष वर्ग में कराटे खिलाड़ियों में हिस्सा लिया और अपनी कला के प्रदर्शन के आधार पर गोल्ड सिल्वर ब्रोंज मेडल पर कब्जा जमाया, चैंपियनशिप का शुभारंभ फिल्म अभिनेत्री शिवानी सौम्या, बीजेपी युवा नेता दीपांशु अरोड़ा, समाजसेवी तपन रावत होटल के डायरेक्टर ऋषि चौधरी ने किया, संघ के कार्यकारिणी सदस्य सचिन ठाकुर ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, प्रतियोगिता में सोतोकान कराटे ट्रेनिंग सेंटर ने प्रथम डीडीकेएम द्वितीय व एफ एम ए ने तृतीय स्थान की , ट्रॉफी प्राप्त की महिला बेस्ट फाइटर की ट्रॉफी लायन स्पोर्ट्स कराटे एकेडमी ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन के दौरान समाजसेवी डॉ जीपी सिंह पार्षद रविंदर फगना पार्षद मनोज नाशवा बीजेपी नेत्री पुनीता झा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी समृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया , इस दौरान हरियाणा कराटे खेल संघ के मुख्य तकनीकी निर्देशक सुशील शर्मा मौजूद थे प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिले से अवधेश, हरीश शर्मा, नितेश, राम भंडारी, विख्यात ,जीवनदीप, मुकेश यादव ,नासिर हुसैन, संदीप पांचाल आकाश ,अजीत सिंह, पुष्पेंद्र, इंद्रजीत ,रोहित, फाइटर उत्तम मिश्रा, विवेक चौहान, जगदीश, मुकेश यादव, नवीन ,राजू, जितेंद्र ,धर्मेंद्र ,नीतू, नेहा तुलसी सिमी मलिक, रितिका पांडे ,निशा ने ,निर्णायक की भूमिका निभाई, मंच संचालन संजीव कुशवाहा ने किया।
Post A Comment:
0 comments: