Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

युवा इनेलो के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय भड़ाना समर्थकों सहित हुए जजपा में शामिल

INLD-Leader-Ajay-bhadana-Joins-JJP
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा है कि किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले नेता ही किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार से बातचीत करने को तैयार नहीं है, इस आंदोलन की आड़ में वह खुद अपनी राजनैतिक जमीन तलाशने में लगे हुए है, जिसके कारण यह आंदोलन अपने लक्ष्य से भटक गया है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं किसान परिवार से ताल्लुक रखते है और डिप्टी मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पूरी तरह से किसानों के साथ है और जब भी किसान सरकार से बात करना चाहेंगे तो दुष्यंत चौटाला आधी रात किसानों के साथ खड़े मिलेंगे। दिग्विजय चौटाला रविवार को युवा इनेलो के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं बडखल विधानसभा क्षेत्र से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़े अजय भड़ाना को जजपा पार्टी में शामिल करवाने के उपरांत उनके द्वारा गांव लक्कड़पुर में रखे गए विशाल स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान श्री चौटाला ने अजय भड़ाना व उनके समर्थकों का जजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि उन्हें यहां पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अजय भड़ाना के जजपा में आने से फरीदाबाद में संगठन को और मजबूती मिलेगी।  इस दौरान लक्कड़पुर गांव की मौजिज सरदारी ने समाज की ओर से पगड़ी बांधकर दिगिवजय चौटाला का स्वागत किया। श्री चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपनी राजनीति की शुरूआत इनसो से की थी और आज जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर वह युवाओं को संगठित करके प्रदेशहित में कार्य कर रहे है। 

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जब इनेलो दोफाड़ हुई थी और जजपा बनी थी तो सभी ने कहा था कि यह वानर सेना क्या कर सकती है, लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन सरकार बनाकर इस जजपा पार्टी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक  राजनीतिक संदेश दिया कि अगर युवा संगठित हो जाए तो कुछ भी संभव हो सकता है। श्री चौटाला ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के युवाओं को औद्योगिक क्षेत्रों में 75 प्रतिशत भागेदारी का जो वायदा किया था, उस वायदे को एक साल में लागू कर दिया और आज औद्योगिक इकाईयों में प्रदेश के युवाओं को भरपूर रोजगार मिल रहे है।  उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार मिलकर प्रदेश का चहुंमुखी विकास कराने के लिए प्रयासरत है और अपने चुनावी वायदे के अनुसार पंचायती राज व पंचायतों में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने का प्रावधान भी लागू कर दिया गया है, जिससे महिलाओं को राजनीति में आगे आने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि टोक्यो में आयोजित ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज भाटिया भी हरियाणा की माटी का ही युवा है और सरकार इस युवा को पूरा सम्मान देने का कार्य करेगी क्योंकि जो कारनामा उसने किया है, उस पर आज पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि दुष्यंत चौटाला जैसे युवा को पांच साल मौका दें, वो ऐसा कार्य करेंगे कि आने वाले पीढिय़ां भी उन्हें याद करेगी। इस अवसर पर इनेलो छोड़ जजपा में समर्थकों सहित शामिल हुए अजय भड़ाना ने कहा कि बेशक वह इनेलो में रहे, लेकिन उनका स्नेह सदा अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला जी के साथ रहा और आज घर वापसी करके उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने दिगिवजय चौटाला को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह जजपा संगठन को और मजबूत करने का काम करेंगे और अधिक से अधिक युवाओं को इस पार्टी से जोडक़र फरीदाबाद में एक नया संदेश देने का काम करेंगे। इस अवसर पर जजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष तेजपाल डागर, शहरी जिलाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज, राष्ट्रीय सचिव ठाकुर राजाराम, प्रेम सिंह धनखड़, युवा जिलाध्यक्ष नलिन हुड्डा, विनेश गुर्जर, मनोज बंधवाड़ी, इनसो चेयरमैन रवि शर्मा, हरमीत कौर, संदीप कपासिया, जितेंद्र चौधरी, कुलदीप तेवतिया, विकास चंदीला, डा. सतीश फौगाट, अख्तर हुसैन, हनुमान खीच्ची, ठाकुर उमेश भाटी, ठाकुर डालचंद, चौ. रामबीर भड़ाना, चौ. किरण सिंह भड़ाना, विक्रम चंदीला, बाबू भड़ाना, पप्पू भड़ाना, भोले भगतजी, अशोक भड़ाना, वेदपाल भड़ाना, देवेंद्र सिंह मान, मनोज ठाकुर, प्रिंस, अरविंद कुमार, सतेंद्र भड़ाना, सन्नी प्रधान, अमीरचंद पाण्डे,अजीत कुमार, अनिल, रमेश राय, पप्पू, मधु, रविन्द्र खोरी, नीरज, दीपक शर्मा, अनिल खुटैला, दिनेश डागर, पवन जाखड़, मनोज गोयल, सरोज अधाना, ठाकुर डालचंद, रोहित बैरागी, अवनीश कौशिक, सतबीर वैष्णव, हरदत्त जांगड़ा, रविन्द्र खोरी सहित अनेकों जजपा कार्यकर्ता व मौजिज लोग मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: