Faridabad- जिला बार एसोसिएशन की तरफ से आज लॉयर्स चैंबर्स बिल्डिंग में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया बार एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र शर्मा ने बार के पूर्व अध्यक्ष एल एन पाराशर वरिष्ठ अधिवक्ता के पी तेवतिया पूर्व महासचिव सतवीर शर्मा प्रेम दत्त शर्मा लाल सिंह विजय वत्स संजीव अत्री डीडी नगर ब्रह्मदत्त शर्मा महेंद्र वशिष्ठ मुकेश वर्मा अशोक गौतम निब्रास अहमद संदीप पाराशर अरविंद छाबड़ी मनवीर भडाणा विजय कुमार सरूप सिंह आदि के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई।
इस मौके पर बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर ने कहा कि ने कहा कि सभी को स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा उनके महान विचारों को जीवन में अमल में लाना चाहिए। उन्होंने आजादी के इस महोत्सव सभी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, स्वाभिमान और संघर्ष का प्रतीक है। इसके लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने लंबा संघर्ष किया व असंख्य कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने सभी वीर सेनानियों, शहीदों को भी नमन किया।
Post A Comment:
0 comments: